आईपीएल 2025 इस तारीख से शुरू हो रहा है। आईपीएल 2025 का इंतजार आप सभी बेसब्री से कर रहे है। जल्द ही शुरू होने वाला है आईपीएल 2025. इस बार कई टीमों ने अपने कप्तान बदल दिए हैं। इस न्यूज़ ब्लॉग में जानेंगे सभी टीमों के संभावित कप्तान कौन हैं? और साथ ही आईपीएल का पहला मैच किस टीम के बीच खेला जाएगा। फाइनल कब खेला जाएगा। इसके लिए पूरा न्यूज़ ब्लॉग जरूर पढ़े।
आईपीएल 2025 इस तारीख से शुरू हो रहा है।
आईपीएल 2025 के लिए पिछले साल नवंबर में मेगा ऑक्शन हुआ। जिसमें कई टीमों ने अपने कप्तान रिलीज़ कर दिए थे। सभी टीमों ने प्लानिंग के साथ खिलाड़ियों पर बोली लगाई। आपको बता दें कि आईपीएल 2025, 14 मार्च से शुरू होने जा रहा हैं। और ओपनिंग का पहला मैच पिछले बार की चैंपियन रही कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। पिछले साल बेंगलुरु की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस करते नज़र आए थे। लेकिन इस बार उन्हें रिलीज़ कर दिया गया है। और अब बेंगलुरु ने अपनी टीम की कप्तानी रजत पाटीदार को सौप दी हैं।
आईपीएल 2025
कुछ टीमें ऐसे है जिनके कप्तान पिछले बार के कप्तान ही रहेंगे। जैसे मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या ही करेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ ही करेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी पैथ कंमिंग्स करेंगे। राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी संजू सैमसन करते हुए नज़र आएंगे। गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी सुभमन गिल करेंगे। साथ ही कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR), लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG), दिल्ली कैपिटल्स (DC), पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तानों की घोषणा होना अभी बाकि है।
Indian Premier League (IPL)
हम आपको इन टीमों के संभावित कप्तान के नाम बता रहे है अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट्स राइडर्स की कप्तानी कर सकते है। वही पंजाब किंग्स ने पिछले साल की चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को 26.75 जैसी बड़ी रकम में ख़रीदा है उन्हें कप्तानी मिल सकती है। और लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत को आईपीएल इतिहास की सबसे महँगी बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया है उन्हें टीम की कप्तानी मिल सकती हैं। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी के. एल. राहुल या फाफ डु प्लेसिस को मिल सकती है।
14 मार्च को आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। और दूसरा मुकाबला हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। और तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। जिसे देखने के लिए पूरा देश बेसब्री से इंतज़ार करता है।
हमेशा की तरह हर टीम 14-14 मुकाबले खेलेगी। और यह सीजन 14 मार्च से 15 मई तक चलेगा। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में 15 मई को खेला जाएगा।
अभी इस समय WPL (Women Premier League) चल रहा है। यह WPL का तीसरा सीजन है। जिसमे 5 टीमें खेल रही है। WPL का पहला सीजन मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर के कप्तानी में जीता था। और दूसरा सीजन बेंगलुरु ने स्मृति मंधना के कप्तानी में जीता था।
आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने जीता है। इनके नाम 5-5 ट्रॉफीज हैं। और कोलकाता नाईट राइडर्स में 3 ट्रॉफी जीती है। वही राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद, गुजरात टाइटंस, डेक्कन चार्जेस ने एक-एक ट्रॉफी जीती हैं। वही बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, और पंजाब पहली ट्रॉफी के लिए सीजन खेलेगी।
आईपीएल 2025 की कोई भी अपडेट आपको सबसे पहले हमारी साइट पर मिल जाएगी। देश दुनिया के किसी भी खबरों को पढ़ने के लिए हमारी साइट के लिंक https://insightsvoice.com/ पर क्लिक करें। अगर आप आईपीएल से जुड़ी कोई जानकारी पाना चाहते है तो हमें कमेंट जरूर करें। हमारी टीम आपको रिप्लाई करेंगे। पूरा न्यूज़ ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!