दिल्ली विधानसभा 2025 चुनाव बीजेपी या आप कौन है किसपर भारी? पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली के सभी 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की। और अब दिल्ली विधानसभा 2025 की बारी है। जिसपर बीजेपी ने बहुत मेहनत की। अपने सभी स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतारा है। जानेंगे बीजेपी या आप कौन है किस पर भारी?
दिल्ली विधानसभा 2025 चुनाव बीजेपी या आप कौन है किसपर भारी?
5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा 2025 के लिए वोटिंग होने वाला है। इस चुनाव में बीजेपी और आप आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर होते दिखाई दे रही हैं। जिसके लिए बीजेपी ने अपने सभी स्टार प्रचरको को चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतारा। साथ ही कई केंद्रीय मंत्रियो को भी प्रचार के लिए उतारा।
बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए बहुत मेहनत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेताओ ने बहुत रैलियाँ और रोड शो किए। इस बार का चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए आसान नहीं। क्युकी आप मुखिया केजरीवाल समेत नेता घोटाले के आरोप में फसे हुए हैं।
दिल्ली विधानसभा 2025
पिछले 27 सालों से बीजेपी दिल्ली विधानसभा के सत्ता से बाहर है। बीजेपी पिछले 3 लोकसभा में सभी 7 सीटें जीतते हुई आ रही हैं। लेकिन विधानसभा में हार का सामना कर रही हैं। इस बार बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव का प्रचार किया हैं। और आप आरोपों से घिरी हुई है। तो बीजेपी के पास अच्छा मौका है दिल्ली की सत्ता में आने का।
पिछले दो विधानसभा चुनाव से कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला। इस बार कांग्रेस भी अपनी ताकत से चुनाव लड़ रही है। इस बार का चुनाव त्रिशंकु हो गया है। हम कुछ हॉट सीट के बारे में जानेंगे। नई दिल्ली विधानसभा सीट जहाँ अरविन्द केजरीवाल विधायक है। वह बीजेपी से पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया हैं। और कांग्रेस ने पूर्ण मुख्यमंत्री शिला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। बीजेपी दावा कर रही है कि केजरीवाल अपनी सीट से चुनाव हार रहे है।

दूसरी हॉट सीट है कालकाजी जहाँ दिल्ली की अभी की मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना विधायक है। वह से बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश विधूड़ी को टिकट दिया है। और कांग्रेस ने अलका लांबा को टिकट दिया हैं। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जो पटपड़गंज से विधायक है। उन्होंने अपनी सीट बदल दी है। उन्हें पटपड़गंज सीट से हार का डर है। क्युकी पिछ्लोए चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी। इसलिए मनीष सिसोदिया अब जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे है। ऐसा कहा जा रहा है कि मनीष सिसोदिया जंगपुरा से हार भी सकते हैं।
कल यानि 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा 2025 के लिए वोटिंग होना हैं। और नतीजे 8 फरवरी को आना है। बीजेपी 70 में से 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, एक सीट चिराग पासवान की पार्टी LJP(R) को मिली है, और एक सीट नितीश कुमार की पार्टी JDU को मिली है।
पिछले चुनाव में आप को 53% वोट मिले थे। और बीजेपी को 38% वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 4% वोट मिले थे। अगर कांग्रेस 10 से 15% वोट हासिल कर लेती। है और बीजेपी अपनी वोटिंग % बढ़ा ले तो बीजेपी चुनाव जीत सकती है। केजरीवाल हर रोज कुछ नया ऐलान करते रहे। बीजेपी वाले निशाना साधते हुए बोली कि केजरीवाल हार के डर से रोज नए ऐलान कर रही है। केजरीवाल ने हर महीने महिलाओं को 2100 रूपये देने का ऐलान किया है। वही बीजेपी और कांग्रेस ने 2500 रूपये देने का ऐलान दिया हैं। अब दिल्ली की जनता को Decide करना है कि वे किसे वोट करके जिताएंगे।
8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा 2025 के चुनाव के नतीजो के अपडेट आपको सबसे पहले हमारी साइट पर मिल जाएगी। इसलिए साइट पर विजिट करें। देश दुनिया के बाकि के खबरों को पढ़ने के लिए साइट के लिंक https://insightsvoice.com/ पर क्लिक पर क्लिक करें। पूरा न्यूज़ ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!