Special ForcesCollections-get Archive

दुनिया के ताकतवर Special Forces जिन्हें कठिन ट्रेनिंग दी जाती है। आज आप इस न्यूज़ ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे कि दुनिया के 10 सबसे ताकतवर Special Forces जिन्हें सालों की कठिन ट्रेनिंग देकर शामिल किए जाते है। इसमें भारत की कौन सी Force कितने नंबर पर आती है इसे भी जानेंगे। इसके लिए पूरा न्यूज़ ब्लॉग जरूर पढ़े।

(10.) Grom, Poland

दुनिया के ताकतवर Special Forces में दसवें नंबर पर आता है Poland की Grom Commando जिन्हें कठिन ट्रेनिंग देकर इस Force में शामिल किया जाता हैं। इन्हें हर मुसीबतों से निडर होकर सामना करने की ट्रेनिंग दी जाती है। Grom Force की स्थापना 13 जुलाई 1990 को की गई थी। इसमें करीब 400 Commando है।

(9.) Snow Leopard Commando Unit, China

नौवें नंबर पर आता है China की Snow Leopard Commando Unit जिन्हें करीब साल भर की ट्रेनिंग देकर शामिल किया जाता है। इन्हें जमीनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार किया जाता है। इसमें करीब 600 कमांडो है।

(8.) Israeli Sayeret Matkal, Israel

यह इजराइल की सबसे ताकतवर और दुनिया की ताकतवर Special Forces में से एक है। Israel देश चारों तरफ से दुश्मन देशों से घिरा हुआ है। इसलिए Israel ने Israeli Sayeret Matkal नाम से Special Force तैयार की है। इन्हें गोर्रिला युद्ध के लिए जाना जाता है। Israeli Commando दुश्मनों को उनके घर में घुस कर मरने की क्षमता रखते हैं।

(7.) National Gendarmerie Intervention Group, France

France की ताकतवर Special Forces है GIGN (National Gendarmerie Intervention Group) जिन्हें आसमानी और जमीनी लड़ाई के लिए तैयार किया जाता है। इसमें करीब 600 सैनिकों को लगभग साल भर की ट्रेनिंग दी जाती हैं।

(6.) Special Air Service, United Kingdom

यह ब्रिटेन की सबते ताकतवर और दुनिया की Special Forces में से एक हैं। इन्हे आसमानी और जमीनी लड़ाई के लिए कठिन ट्रेनिंग देकर तैयार किया जाता हैं। यह निडर होकर 10 हज़ार फ़ीट के उचाई से भी कूद कर दुश्मन पर हमला कर सकते है। इसमें करीं 400 से 500 सैनिक होते है।

(5.) Marcos, INDIA

इस लिस्ट में 5वें नंबर पर आता है। भारत के Marcos Commando जिन्हे भारत में Black Commando भी बोलते है। इन्हे बहुत कठिन ट्रेनिंग देकर हर मुश्किलों से सामना करने के लिए तैयार किया जाता है। Marcos Commando बिना हथियार के भी दुश्मन को मारने की ताकत रखते है। आसमान, जमीन और पानी तीनो जगह लड़ने में MARCOS कमांडो सक्षम होते हैं। इसमें करीब 1500 से 2000 सैनिक होते हैं।

Wikipedia Commons

(4.) Spetsnaz, Russia

Russia की Special Forces है Spetsnaz Commando जिसने सालों की ट्रेनिंग देकर तैयार किया जाता है। इसके ग्रुप में लगभग 450 Commando होते हैं। करीब 10 हज़ार में से एक ही इस Commando में शामिल हो पाता है। इतनी खतरनाक इनकी ट्रेनिंग।

(3.) EKO Cobra, Austria

Austria के सबसे ताकतवर Commando में EKO कोबरा आते है। इन्हे गोर्रिला युद्ध के लिए जाना जाता है। बड़े ही खतरनाक और निडर सैनिकों को कठिन ट्रेनिंग देकर तैयार किया जाता है। इसमें 600 कमांडो होते है।

Special Forces
Collections-get Archive

(2.) DELTA Forces, USA

अमेरिका की Delta Forces को दुनिया की Special Forces में से एक माना जाता है। यह Commando बहुत ही ताकतवर होते है। इन्हे आसमान और जमीन दोनों जगहों की ट्रेनिंग दी जाती हैं। इन्हे सभी तरह के Advance हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग दी जाती हैं। अफ़गानिस्तान में तालिबान को देश से बाहर करने के लिए Delta Commando का इस्तेमाल किया गया था। और साल 2019 में भी बगदादी को मरने के लिए इनका ही उपयोग किया था। इस मिशन में 70 Delta Commando शामिल थे।

(1.) Special Naval Warfare Force, Spain

इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है Spain की Special Naval Warfare Force. जिसे दुनिया की सबसे खतरनाक फ़ोर्स माना जाता है। इन्हे आसमान, पानी और जमीन हर जगह युद्ध करने की ट्रेनिंग दी जाती है। यह Commando अपने दुश्मनों को कभी माफ़ नहीं करते है। उनके घर में घुस कर उनका खात्मा करते है।

इस न्यूज़ ब्लॉग में हमने दुनिया की 10 ताकतवर और Special Forces के बारे में पढ़ा। यह Forces को कठिन ट्रेनिंग देकर तैयार किया जाता है। जब भी देश पर मुसीबत आती है तो इन Commando का इस्तेमाल किया जाता हैं। देश दुनिया के बाकि के खबरों को पढ़ने के लिए साइट के लिंक https://insightsvoice.com/ पर क्लिक करें। पूरा न्यूज़ ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

धन्यवाद!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *