DeepSeek AI Tools and Chat GPT में से बेहतर कौन है? आज इस न्यूज़ ब्लॉग में जानेंगे कि चीन की नई AI Tool और अमेरिका की Chat GPT में से कौन सा AI Tool सबसे बेहतर है। और यह भी जानेंगे की चीन कैसे अमेरिका को धीरे धीरे हर क्षेत्र में पीछे छोड़ रहा हैं। Electric Vehicle बनाने ने और बेचने में कौन सा देश सबसे आगे है? इन सभी को जानने के लिए पूरा न्यूज़ ब्लॉग जरूर पढ़े। DeepSeek AI Tools and Chat GPT
DeepSeek AI Tools and Chat GPT में से बेहतर कौन है?
अब तक पूरी दुनिया में अमेरिका की AI Tool, Chat GPT ही ट्रेंड में चल रही है। Chat GPT आपको जिसमें सभी सवालों के जवाब आसानी से मिल जाते है। अब इस मामले में चीन क्यों पीछे रहे। इसलिए चीन ने अपना एक AI Tool बना लिया है। जिसका नाम DeepSeek है।
DeepSeek को टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स ने अमेरिका के Chat GPT से बेहतर बताया है। क्युकी DeepSeek AI Tool, अमेरिका के Chat GPT से फ़ास्ट है। और सटीक जवाब भी दे रहा है। कुछ मामलो में Chat GPT के जवाब सटीक नहीं रहते थे। DeepSeek AI Tool, Math के सवालों के जवाब अच्छे से और सटीक दे रहा है।
Chat GPT
और Chat GPT को बनाने में अमेरिका को 800 करोड़ से ज्यादा का खर्च आया था। और चीन ने उससे 10 गुना कम में AI Tool बना लिया हैं। चीन को DeepSeek AI Tool बनाने में 89 करोड़ का खर्च आया। और तो और अगर आप Chat GPT pro का एक साल का Subscription लेते है तो आपको करीब 1700 रूपये खर्च करने होंगे। वही DeepSeek इस मामले में भी बहुत अच्छा है। DeepSeek का अगर आप एक साल का Subscription लेते है तो आपको 5 रूपये से भी कम का खर्च आएगा।
DeepSeek AI Tools
हमने आपको इसलिए ऐसा कहा कि चीन अमेरिका के बराबरी में आ गया है। क्युकी पूरी दुनिया में सिर्फ अमेरिका के पास ही AI Tool था। जिसमें चीन ने उनकी बराबरी कर ली हैं। इसके साथ ही चीन Electric Vehicle बनाने में भी अमेरिका से बहुत आगे है। पिछले साल 2024 में अमेरिका ने 12 लाख Electric Vehicle बेचीं है। अमेरिका की तरह ही चीन भी विदेशों में Electric vehicle बेचता है। पिछले साल चीन ने पूरी दुनिया में 64 लाख से भी ज्यादा Vehicle बेचीं है। DeepSeek AI Tools and Chat GPT
DeepSeek AI Tools and Chat GPT
वही अगर भारत की बात करें तो भारत के पास अभी तक अपना खुद का कोई Chat GPT AI Tool नहीं है। लेकिन भारत भी अमेरिका और चीन की तरह Electric Vehicle बनाता है। लेकिन ये बाजार सिर्फ भारत तक ही सीमित हैं। भारत की TATA Group, Mahindra कंपनी Electric vehicle बनाती है।

चीन का प्रोडक्ट अमेरिका के मामले में बहुत सस्ता रहता है। चीन हर क्षेत्र में बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। और सुपर पॉवर देश अमेरिका की बराबरी करने की कोशिश कर रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो चीन एक दिन अमेरिका से आगे निकल जाएगा। लेकिन अभी भी ऐसे कई क्षेत्र है जिसमें चीन अमेरिका से बहुत पीछे है। चीन की अर्थव्यवस्था दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर आता हैं।
भारत इस मामले में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। और बहुत जल्दी भारत, अमेरिका और चीन के बाद तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाली है। भारत भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत भी अपना AI Tool बनाने में लगा हुआ है। किसी भी सवालों के जवाब को पाने के लिए लोग AI का उपयोग कर रहे है। AI Tools कुछ ही सेकंड्स में किसी भी सवालों का जवाब दे देती है। DeepSeek AI Tools and Chat GPT
AI Technology experts ने DeepSeek AI Tools and Chat GPT में से बेहतर कौन? जानने के लिए दोनों AI Tool से एक ही सवाल किया। जिसमें DeepSeek ने सवाल को समझा और सही जवाब दिया। इसलिए हम ऐसा कह रहे है कि इस मामले में चीन अमेरिका से आगे निकल गया।
DeepSeek AI Tool and Chat GPT से जुड़ी किसी भी खबर को पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करें। देश दुनिया के बाकि के खबरों को पढ़ने के लिए साइट के लिंक https://insightsvoice.com/ पर क्लिक करें। पूरा न्यूज़ ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद! DeepSeek AI Tools and Chat GPT