Dhanashree Verma और Chahal के बीच तलाक की खबर कितनी झूठी कितनी सच्ची। ऐसा कहे तो सोशल मीडिया (Social Media) पर Memes के Pages बहुत है। हर कोई चाहता है उसके पोस्ट पर बहुत Like और Comments आए। उनके बहुत Followers हो। इसके लिए वे खबरों को इतना बढ़ा चढ़ाकर पोस्ट कर देते हैं। सामने वाले को इससे कितनी परेशानी होती होगी इससे उनको कोई दिक्कत नहीं। उनको बस Like और Comments चाहिए रहता हैं। ऐसा मै क्यों कह रहा हूँ। और खबर क्या है जानेंगे इस न्यूज़ ब्लॉग में इसके लिए पूरा न्यूज़ ब्लॉग जरूर पढ़े।

Dhanashree Verma और Chahal के बीच तलाक की खबर कितनी झूठी कितनी सच्ची।

पिछले कई दिनों से Social Media पर एक खबर बहुत वायरल हो रहा है। ये खबर है भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और Actor धानश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की। खबर है कि Dhanashree और Chahal के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच तलाक (Divorce) होने वाला है। ऐसी खबर इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि दोनों ने एक-दूसरे को अपने-अपने  Social Media के अकाउंट से Unfollow कर दिए। खबर आगे तब बढ़ी जब दोनों ने अपने अकाउंट से एक दूसरे की फोटोज को भी डिलीट कर दिया। और शादी की फोटोज की जो पोस्ट किए थे उसे भी डिलीट कर दिए।

Dhanashree Verma और Chahal के बीच तलाक की खबर

Free Malaysia Today

आपको बता दें कि Yuzvendra Chahal भारतीय टीम के स्टार बॉलर है। और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम में खेलते थे। टीम ने उन्हें रिलीज़ कर दिया। और फिर हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन में Yuzvendra Chahal को Punjab Kings ने 18 करोड़ की भारी बोली लगाकर अपने टीम में लिया। कई टीम चहल को अपने टीम में लेना चाहते थे। अब Yuzvendra Chahal हमें आईपीएल में Punjab Kings की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे। जब भी टीम को विकेट की जरुरत होती है। तो Chahal को बॉलिंग दी जाती हैं। और वे विकेट निकाल कर देते भी है। अब बात करते है Dhanashree Verma की जो कि एक टिक टोकर थी। फिर वे फेमस हुई और टीवी सीरियल्स में आ गई। और songs में भी आने लगी। वे एक डांसर है। चहल और धानश्री सोशल मीडिया पर डांस के वीडियोस डाला करते थे। बीच में श्रेयस अय्यर और धानश्री को ट्रोल भी किया गया था। और भी कई फोटोज को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया। लेकिंन चहल ने धानश्री का हर समय साथ दिया।

Dhanashree Verma और Chahal

Dhanashree और Chahal की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई। और करीब 4 सालों तक दोनों साथ रहने के बाद अब ऐसी खबर आ रही हैं कि दोनों का तलाक होने वाला है। हालाँकि हमारी टीम और हम इसकी पुष्टि नहीं करते है। क्युँकि दोनों ने अभी तक इसकी कोई Official Announcement नहीं की है। इसलिए अभी किसी भी खबरों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

कहते है जितने भी टीवी एक्टर्स है या बड़े लोग है इनमें से कईयों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाती है। कईयों की चल भी जाती है। उदाहरण के लिए कई क्रिकेटर्स ऐसे है जिनके शादी के कुछ सालों बाद ही तलाक हो गया। हाल ही में भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या और नताशा के बीच भी ऐसी खबर वायरल हो रही थी। फिर दोनों ने इसका Officially Announcement कर दिया। कि दोनों अब तलाक लेकर अलग हो रहे है। और कोई भी दोनों को ट्रोल न करें। आपको बता दें हार्दिक पंड्या आईपीएल में Mumbai Indians के कप्तान है। और भारतीय टीम के उपकप्तान है।

Dhanashree और Chahal जब भी कोई Official Announce करेंगे उसकी खबर सबसे पहले आपको हमारी साइट पर मिल जाएगी। इसके लिए साइट के लिंक पर क्लिक करें। हम अभी भी कहते है हमारी टीम ऐसी खबरों का समर्थन नहीं करते हैं। देश-दुनिया के बाकी के खबरों को पढ़ने के लिए साइट पर विजिट करें। पूरा न्यूज़ ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *