picryl

इस न्यूज़ ब्लॉग में जानेंगे INDIA Alliance के बारे में। जिसका Full Form है, भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (Indian National Developmental Inclusive Alliance). इसमें देश की Total 35 Parties आती है।

INDIA Alliance

INDIA Alliance ने 2024 में गठबंधन बनाया था। जिसका उद्देश्य था देश की सत्ता में पिछली 10 सालों से बैठी BJP के नेतृत्व वाली NDA Alliance (National Democratic Alliance) को लोकसभा चुनाव में हराना। और Narendra Modi जी को हराना। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में INDIA Alliance ने प्रदर्शन तो अच्छा किया लेकिन NDA को हरा ना सकी। पिछले 10 सालों से बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाते हुए आती थी। परंतु INDIA Alliance ने मिलकर बीजेपी को 240 सीटों पर ही रोक दिया जो कि बहुमत से 32 सीट कम है। NDA के गठबंधन के बाकि के पार्टियों ने मिलकर 52 सीटें जीते। इससे NDA की कुल सीट 292 सीट हो गई। जो की बहुमत से 20 सीटें ज्यादा है। इस न्यूज़ ब्लॉग में हम INDIA Alliance के पार्टियों के बारे में जानेंगे।

INC (Indian National Congress) जिसे 99 सीटों पर जीत मिली। कांग्रेस के अध्यक्ष  Mallikarjun Kharge है। और राज्यसभा में कुल 29 सांसद है। दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है अखिलेश यादव की SP (समाजवादी पार्टी) जिसने उत्तर प्रदेश में 37 सीटों पर जीत हासिल की। और राज्यसभा में कुल 3 सांसद है। AITC (All India Trinamool Congress) जिसके अध्यक्ष ममता बनर्जी हैं और उनके 29 सांसद है और राज्यसभा के 13 सांसद हैं।  ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं। INIDIA Alliance की चौथी सबसे बड़ी पार्टी है। DMK (Dravida Munnetra Kazhagam) जिसके अध्यक्ष है M.K. Stalin जिसने देश में 22 सांसद है और राज्यसभा से 10 सांसद हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पास लोकसभा में 9 सांसद है और राज्यसभा में 3 सांसद हैं। NCP (शरदचंद्र पवार) के पास लोकसभा में 8 सांसद है और राज्यसभा में 3 सांसद हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के पास लोकसभा में 3 सांसद है और राज्यसभा में 10 सांसद हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पास लोकसभा में 3 सांसद है और राज्यसभा में 2 सांसद हैं। और भी कई छोटी पार्टियाँ INDIA Alliance में है जिनके पास एक या दो सांसद है। ऐसे कुल मिलाकर INDIA Alliance में 35 पार्टियाँ हैं। और इनके Chairperson कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष Mallikarjun Kharge है। और INDIA Alliance में लोकसभा 2024 का चुनाव राहुल गाँधी के नेतृत्व में लड़ा था। और कई राज्यों में INDIA Alliance एक दूसरे के खिलाफ भी लड़ी। जैसे पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ गठबंधन नहीं बन पाने के कारण कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। और आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने दिल्ली में गठबंधन में चुनाव लड़ा था। लेकिन पंजाब में गठबंधन न बन पाने के कारण दोनों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था।

picryl

इस तरह INDIA Alliance के पास लोकसभा में 238 सांसद हैं। और राज्यसभा में कुल 93 सांसद हैं।

NDA (National Democratic Alliance)

वही NDA (National Democratic Alliance) की बात की जाए। तो NDA के पास लोकसभा में 293 सांसद है और राज्यसभा में कुल 113 सांसद है और बीजेपी के पास अकेले 97 संसद हैं।

अब बात करते है NDA के दलों के पास लोकसभा में कितने सांसद है। तो NDA में बीजेपी के बाद सबसे बड़ी पार्टी है TDP (तेलुगू देशम पार्टी) जिनके पास लोकसभा में 16 सांसद हैं। इसके बाद (JDU) जनता दल युनाइटेड है जिनके पास लोकसभा में कुल 12 सांसद हैं। और शिवसेना के पास लोकसभा में 7 सांसद हैं। और चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (LJPR) के पास लोकसभा में 5 सांसद हैं। और कई छोटी पार्टियों के पास एक या दो सांसद हैं। ऐसे मिलाकर 293 होते हैं।

लोकसभा चुनाव के पास कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए। जिसमे कांग्रेस को हरियाणा और महाराष्ट्र में हार मिली। जिसके कारण INDIA Alliance के ही कुछ घटक दलों ने ये आवाज उठाई हैं। कि INDIA Alliance का नेतृत्व अब राहुल गाँधी को नहीं करना चाहिए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये कहा है कि अब INDIA Alliance का नेतृत्व उन्हें दे देना चाहिए।

इस खबर से जुड़ी कोई भी अपडेट आपको सबसे हमारी साइट पर मिल जाएगी। ऐसे ही और भी खबरों को पढ़ने के लिए हमारी साइट ले लिंक पर click करें। बहुत-बहुत धन्यवाद!

धन्यवाद!

 

One thought on “INDIA Alliance”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *