iPhone इतना महँगा क्यों होता है। Apple Company. आपके किसी दोस्त के पास अगर iPhone है तो आप जरूर सोचते होंगे कि वो तो पैसे वाला है iPhone जो चलाता हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि iPhone इतना महँगा क्यों होता हैं? आज के इस न्यूज़ ब्लॉग में हम इसी मुद्दे पर बात करेंगे और साथ ही Apple Company के बारे में भी जानेंगे। इसके लिए पूरा न्यूज़ ब्लॉग जरूर पढ़े।
i-Phone इतना महँगा क्यों होता है। Apple Company
Apple Company की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को अमेरिका में हुई थी। इसके Founder, Steve Jobs है। इन्होने ही इस कंपनी की नींव रखी थी। लेकिन बहुत सालों तक इस कंपनी को कोई जानता भी नहीं था। लेकिन जब से इन्होने iPhone को Launch किया है। तब से इनकी कंपनी तेजी से ऊपर (Grow) आई। और आज टॉप कंपनियों में से एक है। i-Phone, Apple Company का ही एक ब्रांड हैं। Apple ने पहला iPhone जून 2007 में लॉन्च किया था।

i-Phone
तब से हर वर्ष Apple, iPhone के नए-नए Versions लेकर आती है। Apple के कई प्रोडक्ट्स मिलते है। जैसे Apple की घड़ी, टेबलेट, और भी कई प्रोडक्ट्स। लेकिन i-Phone इसे एक अलग ही पहचान देती है। अब हम जानेंगे कि iPhone आखिर इतना महँगा क्यों होता हैं। किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे जरुरी होता है उसकी प्राइवेसी। और iPhone प्राइवेसी के लिए सभी फ़ोन से सबसे आगे है। क्युकी कई कंपनियों पर ऐसे आरोप लगते आए है कि वे लोगो के डाटा को बेचती हैं। लेकिन Apple ऐसा नहीं करती। दूसरा कारण है i-Phone की Camera Quality. सभी यह चाहते है कि उनके फोन का कैमरा बेस्ट हो। अच्छी-अच्छी तस्वीरों को वे खींच सके। इसमें भी Apple सबसे आगे है।

और एक कारण है जो Apple सभी को अपने से अलग बताता है और वो है Lock Screen. Apple का iPhone मरे हुए और जिंदा व्यक्ति में पहचान कर लेता है। i-Phone का मालिक अगर मर गया और आप उनके ऊँगली से फ़ोन को लॉक से हटाने की कोशिश करते हो तो आप ऐसा नहीं कर पाओगे। iPhone उस व्यक्ति के साथ हमेशा-हमेशा के लिए ही बंद हो जाएगा। iPhone में सिक्योरिटी सबसे ज्यादा होती है। अगर आप कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करते हो। तो उस एप्लीकेशन को बहुत सारे मापदंडो से होकर गुजरना पड़ता है। क्युकी आप कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं सकते। Apple अपने फोन्स के लिए Company खुद ही ऍप्लिकेशन्स बनाती है। ताकि आपका डाटा किसी दूसरे एप्लीकेशन के हाथ न लगे। Apple अपने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को अच्छे से चेक करके ही आगे बढ़ाती हैं। Apple Company अपने i-फोन को समय के साथ अपडेट करती रहती है। इसलिए iPhone अपने आप को सबसे खास बनाती है।

Apple Company
Apple की कीमत लाखों में होती है। कई लोग EMI पर फोन लेकर इसका EMI सालो तक भरते है। iPhone रातों रात सबसे बड़ी कंपनी नहीं बनी है। इसके पीछे कंपनी की सालों की मेहनत है। कई साल लग गए कंपनी को Grow करने में। साल 2007 से पहले कंपनी की नेटवर्थ billions में थी। जो की आज 5 Trillion तक पहुँच गई है। अभी इस वक़्त i-Phone 16 चल रहा हैं। आज Steve Jobs हमारे बीच में नहीं है। उनकी मृत्यु 5 अक्टूबर 2011 को हुई थी। इस वक़्त Apple के CEO, Tim Cook है। उनके बोले गए वाक्य लोगो के लिए प्रेणनादायक है। वे कहते थे कि हम इस ब्रह्माण्ड में बड़ा करने के लिए आए है। अगर हम कुछ बड़ा नहीं करते तो। हमारा इस दुनिया में आना व्यर्थ हैं। उन्होंने एक बार अमेरिका के famous University, Stanford University में स्पीच देते हुए अपनी जिंदगी के 3 स्टोरी बताए थे। जिससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं।
Apple Company और i-Phone से जुड़ी कोई खबर को जानना चाहते है तो हमारे साइट के लिंक https://insightsvoice.com/ पर क्लिक करें। देश-दुनिया के बाकी के खबरों को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!