Rohit Sharma और Gautam Gambhir के बीच कुछ ठीक नहीं। Rohit Sharma को 5वें टेस्ट मैच के लिए Drop कर दिया जाएगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि क्या Rohit Sharma और Gautam Gambhir के बीच कुछ ठीक नहीं हैं। खबर क्या है जानेंगे इस न्यूज़ ब्लॉग में।

Rohit Sharma और Gautam Gambhir के बीच कुछ ठीक नहीं

इस समय Australia और Bharat के बीच Border Gavaskar Trophy की 5 मैच की श्रृंखला चल रही है। जिसमें भारत ने 4 मैचों में से मात्र एक मैच जीत सकी हैं। और Australia इस श्रृंखला में 2-1 से आगे है। इसका कारण है भारत के ओपनर बल्लेबाजों का ख़राब प्रदर्शन। और भारत के कप्तान Rohit Sharma का भी ख़राब प्रदर्शन चल रहा है। चारों मैचों में Rohit Sharma कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

ऐसे में एक और खबर निकल कर आ रही है कि Bharat और Australia के बीच का चौथा मैच जो भारत आसानी से ड्रॉ करा सकता था। जिसमें भारत इस मैच को हार गया। जिसके बाद ड्रेसिंग रूम की बात लीक हो गई। जिसके कारण Gautam Gambhir बहुत नाराज़ हुए। इसलिए उन्होंने हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। ड्रेसिंग रूम की बात बाहर लीक नहीं होनी चाहिए थी। जब तक ड्रेसिंग रूम की बात ड्रेसिंग रूम तक ही रहेगी। भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा।

Rohit Sharma

FMT

Rohit Sharma के चारों मैचों में ख़राब प्रदर्शन और Rohit Sharma- Gambhir Gambhir के बीच में अनबन की खबर से सभी को लग रहा था। कि Rohit Sharma को 5वें मैच के लिए ड्रॉप कर दिया जाएगा। और उनसे कप्तानी छीन लिया जाएगा। क्युकी प्रैक्टिस सेशन में रोहित कम ही दिखे। और ऐसा ही हुआ है 3 जनवरी को शुरू हुए Bharat और Australia के 5वें Test Match में Rohit Sharma जो की कप्तान है उन्हें ड्रॉप कर दिया गया हैं। और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया हैं। इससे शुभमन गिल की प्लेइंग-11 में वापसी हो गई है।

Indian Cricket Team

भारत की टीम इस प्रकार है:- यशस्वी जायसवाल, के. एल. राहुल, सुभमन गिल, विराट कोहली, रिषभ पंत (Wk), रविंद्र जडेजा, नितेश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, प्रशिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (C), मोहम्मद सिराज।

टीम के कप्तान बदलने पर भी कुछ बदलाव नहीं आया। Australia और Bharat के Test Match के पहले दिन भारत 189 पर ऑल आउट हो गई। जिसमे भारत के ओपनर बिल्कुल भी नहीं चले। ऐसे में ये मैच के साथ सीरीज भी हारने का डर बन गया हैं। अगर भारत यह सीरीज हार जाता है तो इस साल होने वाले World  Test Championship (WTC) के फाइनल के रेस से भारत बाहर हो जाएगी। और अगर भारत यह सीरीज ड्रॉ कराने में सफल हो जाती है तो भारत को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच के 2 मैचों के सीरीज के भरोसे होना होगा। अगर श्रीलंका यह सीरीज 1-0 से या 2-0 से जीत जाता है। तो भारत WTC के फाइनल में चला जाएगा। लेकिन इसके लिए भारत को सीरीज को ड्रॉ कराना होगा। और इसके लिए यह आखिरी मुकाबला किसी भी तरह जीतना ही होगा।

Gautam Gambhir

भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन के चलते टीम के कोच Gautam Gambhir पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में कई लोग कह रहे है कि BCCI  उनसे कोच के कॉन्ट्रैक्ट को वापस भी ले सकती हैं। आपको बता दें की गौतम गंभीर को यह कॉन्ट्रैक्ट 3 सालों का मिला हुआ हैं। किसी भी कोच को एक साथ इतने सालों का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला हैं।

Flickr

भारत के कई पूर्व क्रिकेटर कह रहे है कि अगर भारत World Test Championship के फाइनल में नहीं पहुँच सका तो अब हम Rohit को टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए नहीं देख सकेंगे। और शायद खेलते हुए भी नहीं देख सकेंगे। हम आशा करते है कि भारत WTC के फाइनल तक पहुँचे और Rohit Sharma के कप्तानी में ही हम जीते भी।

Rohit Sharma और Gautam Gambhir से जुड़ी कोई भी अपडेट आपको सबसे पहले हमारी साइट पर मिल जाएगी। इसके लिए साइट के लिंक पर क्लिक करें। देश-दुनिया के सभी खबरों को पढ़ने के लिए साइट पर विजिट करें। पूरा न्यूज़ ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *