Steve Jobs full speech in Stanford University दुनिया के आमिर व्यक्तियों में से एक और दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी में से एक Apple के CEO, Steve Jobs को अमेरिका की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में से एक Stanford University में विद्यार्थियों के दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया गया था। और Steve Jobs ने एक Speech भी दी थी। जिसे आप सभी को सुनना चाहिए। जिसे सुनने से आपके जिंदगी में बदलाव आ सकता है। उनकी Speech से आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा।

Steve Jobs

Steve Jobs ने अपने Speech की शुरुआत सभी का आभार मान कर किया था। उन्होंने उस speech में अपने जीवन की तीन कहानियाँ बताई थी। और भारत के जाने माने You Tuber संदीप माहेश्वरी सर (Sandeep Maheshwari Sir) ने Highly Recommended किया है कि स्टूडेंट्स को एक बार वह speech जरूर सुननी चाहिए।

Steve Jobs Stanford University First Story

उनकी पहली स्टोरी थी Dots Connect उनकी पहली स्टोरी से सीखने को मिलती है कि जो हो रहा है वो अच्छे के लिए हो रहा हैं। और अभी आप जो भी कर रहे हो, वो आगे चलकर आपके किसी न किसी काम जरूर आएगा। उन्होंने कहा था अभी जो हो रहा है और आप जो कर रहे है करते जाइए इसका फल आपको आगे चलकर जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा था कि आप जो भी कर रहे हो वो सब Dots एक दूसरे से connect होकर आपके किसी न किसी काम जरूर आएगा। इसलिए कभी निराश नहीं होना चाहिए।

Steve Jobs Stanford University Second Story

उनकी दूसरी स्टोरी है Love And Loss के बारे में। स्टीव जॉब्स ने इस स्टोरी में कहा था कि वे बहुत ही खुशनसीब थे क्युकी वे जिनसे प्यार करते थे। उन्ही से उन्होंने शादी भी किया। Apple की शुरुआत स्टीव जॉब्स और उनकी पत्नी Woz ने ही मिलकर की थी। और आज इस कंपनी की Market Cap 3 Trillion Dollar तक पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा था कि अगर आप जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते है तो आप वो करें जो आपको पसंद है। अगर आप ऐसा करते है तो बेशक आप एक दिन सफल जरूर हो जाओगे। उन्होंने अपने दूसरे स्टोरी में बताया है कि कैसे उन्हें उनकी ही कंपनी से निकल दिया गया था। और फिर कैसे उन्होंने फिर से नई कंपनी की शुरुआत की थी और मेहनत के डीएम पर फिर से अपनी कंपनी में वापसी की।

Steve Jobs Stanford University Third Story

उनकी तीसरी स्टोरी है Death (मृत्यु) के बारे में। Steve जॉब्स कहते है कि वे जब 17 साल के थे तब उन्होंने एक Quote पढ़ा था। यदि आप हर दिन ऐसे जिओगे जैसे की आज आपका आखिरी दिन है, तो आप किसी न किसी दिन सही साबित हो जाओगे। और वे पिछले 33 सालो से रोज सुबह शीशे में उठकर अपने आप से यह बोलते है कि अगर आज उनके जीवन का आखिरी दिन होता तो क्या मैं वो करता जो आज मैं करने वाला हूँ। अगर इसका जवाब ना होता तो पता चल जाता है कि कुछ बदलने की जरुरत है।

Flickr

स्टीव जॉब्स ने अपने speech का अंत करते हुए सभी विद्यार्थियों से कहा कि आज आप सभी यहाँ ये Graduate हो रहे हो तो मैं आप लोगो को यही कहूंगा कि STAY HUNGRY STAY FOOLISH! मैंने हमेशा अपने लिए यही माँगा है, और आप लोगो के लिए भी यही माँगूंगा। इसका मतलब है भूखे रहिये और मुर्ख रहिये। यानि कुछ करने की भूख आपके अंदर होनी चाहिए। और मुर्ख इसलिए रहिये क्योकि मुर्ख रहकर ही आप कुछ सिख पाओगे। अगर आपको यह लगता है कि सब कुछ आप पहले से ही जानते है। तो आप कुछ भी नहीं सिख पाएंगे। इसलिए भूखे रहिये और मुर्ख रहिये।

NegativeSpace

अब स्टीव जॉब्स के बारे में जान लेते है। Steve Jobs का जन्म 24 फरवरी 1955 को San Francisco, California में हुआ था। और आज स्टीव जॉब्स हमारे बीच में नहीं रहे। उनकी मृत्यु 5 October 2011 को हुई। हमारा यह ब्लॉग हिंदी में लिखने का एकमात्र मकसद है क्योकि Steve Jobs की Stanford University की Speech, Internet पर सिर्फ English में हैं। पूरा न्यूज़ ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

STAY HUhttps://www.apple.com/NGRY STAY FOOLISH!

THANK YOU!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *