Thalapathy Vijay ने बना ली नई पार्टी। Thalapathy Vijay TV और सिनेमा घरों के, साउथ के जाने माने एक्टर जिन्होंने कई मूवीज में काम किया हैं। जो अब राजनीति में कदम रख चुके हैं। जिन्होंने अपनी पार्टी भी लॉन्च कर दी है। वे जल्द ही राजनीति में डेब्यू करेंगे। इस न्यूज़ के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Thalapathy Vijay जिनका जन्म 22 जून 1974 को हुआ। जिनके पिता का नाम एस.ए. चंद्रशेखर है। जो फिल्म के डायरेक्टर है। Thalapathy Vijay का असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर (Joseph Vijay Chandrasekhar) है। Thalapathy ने 1984 में पहली बार मूवी में डेब्यू किया। जिसके डायरेक्टर उनके पिता एस. चंद्रशेखर ही थे। Vijay, Tamil के एक मूवी में सबसे ज्यादा पैसे चार्ज करने वाले स्टार एक्टर हैं। Thalapathy Vijay ने लगभग 64 फिल्मों में काम किया हैं। और उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट रही हैं। उसमें से 15 फिल्मे ऐसी है जिसके डायरेक्टर उनके पिता एस. ए. चंद्रशेखर ही थे। Thalapathy एक मूवीज के 80 से 100 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं। उनके पास करीब 500 करोड़ की संपत्ति हैं। Thalapathy Vijay की ने बना ली नई पार्टी।
Thalapathy Vijay
साल 2009 में Thalapathy ने Fanclub ग्रुप बनाया था जिसमे लाखो लोग जुड़ गए। यह देखते हुए और उनके फैंस के डिमांड पर Thalapathy ने 2016 में अपनी नई पार्टी का अनाउंसमेंट किया और कहा की अब वे राजनीति में कदम रखेंगे। आपको बता दें कि वे जिस राज्य में अपनी पार्टी लॉन्च किया वहाँ पिछले 10 विधानसभा चुनाव से कांग्रेस और स्टालिन की DMK ही सत्ता में आती रही हैं। लोकसभा में तो बीजेपी का खाता तक नहीं खुल पाता हैं। इसी साल Thalapathy ने अपनी पार्टी के नाम की घोषणा की। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम Tamilaga Vettri Kazhagam (TVK) रखा है। और कुछ दिन पहले ही अपनी पार्टी का झंडा और एंथम की घोषणा की। असली धमाका तब हुआ जब उन्होंने अपनी पार्टी की पहली प्रचार सभा रखी। और उसमे करीब 7 लाख लोग आ गए। उनके पार्टी में अब तक करीब 10 लाख लोग जुड़ गए है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी पार्टी से किसी को भी चुनावी मैदान में नहीं उतारा।

Thalapathy Vijay की नई पार्टी
Tamilnadu में 2026 में विधानसभा का चुनाव होना है। और उसमें Thalapathy विजय अपना और अपने पार्टी का डेब्यू करने वाले हैं। तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीट है जिसमे से बीजेपी के पास मात्र 4 सीटें ही हैं। हालाँकि बीजेपी का वोट पर्सेंटेज अच्छा खासा रहता हैं। इस बार के विधानसभा में अगर Thalapathy Vijay की पार्टी का अच्छा प्रदर्शन रहता है। तो बीजेपी को इससे फायदा हो सकता हैं।
Thalapathy Vijay के आलावा कई एक्टर राजनीति में कदम रख चुके है जिसमे कुछ कामयाब हुए, तो कुछ कामयाब नहीं हो सके। आंध्र प्रदेश के सुपर स्टार पवन कल्याण भी इससे पहले राजनीति में आए है। जिन्होंने आंध्रा में NDA गठबंधन के साथ मिलकर राज्य के 2 लोकसभा और 21 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा और 100% स्ट्राइक रेट से चुनाव में जीत हासिल की। अगर Thalapathy विजय भी इनके जैसे जीत हासिल कर पाते है तो यह बीजेपी के लिए और थलापति के लिए भी राजनीति में धमाकेदार शुरुआत हो जाएगी। Thalapathy को वहाँ की युवा बहुत पसंद करती है। और थलापति विजय इस चुनाव में युवाओं की टीम लेकर चुनावी मैदान में उतरेंगे। उन्होंने राजनीति में आने का फैसला ही उनके युवा फैंस फॉलोविंग देख कर ही सोची थी। अब विधानसभा चुनाव में करीब 1 से 1.5 साल का समय है। तब तक वे और फैंस फॉलोविंग बना लेंगे। Thalapathy Vijay और उनके party से जुड़ी कोई भी अपडेट सबसे पहले आपको हमारी साइट पर मिल जाएगी।
देश दुनिया की बाकी के खबरों को पढ़ने के लिए हमारी साइट पर जाए। पूरा न्यूज़ ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
धन्यवाद!