WordPress से वेबसाइट कैसे बनाए। आज आप इस ब्लॉग में जानेंगे कि WordPress के बारे में कि इसका का उपयोग करके वेबसाइट कैसे बनाए। WordPress पर फ्री के Plugins का कैसे इस्तेमाल करें। और WordPress पर किस-किस प्रकार के वेबसाइट बनाए जा सकते है, इसे भी जानेंगे। इसके लिए पूरा न्यूज़ ब्लॉग जरूर पढ़ें।
WordPress से वेबसाइट कैसे बनाए।
WordPress को 27 मई 2003 को मैट मुलेनवेग और माइक लिटिल द्वारा लॉन्च किया गया था। दोनों ही इसके संस्थापक हैं। इनके एक दोस्त ने इसका नाम WordPress रखने का आईडिया दिया था। और साल 2009 में इसे ओपन सोर्स के रूप में घोषित कर दिया था। इसके आते ही Website बनाना बहुत आसान कर दिया था। क्युकी वर्ड प्रेस की मदत से आप सिर्फ ड्रैग एंड ड्रॉप करके ही वेबसाइट बना सकते है। बिना कोडिंग किए आप वेबसाइट बना सकते हैं। वर्डप्रेस को चलाने के लिए आप एक इंटरनेट होस्टिंग (Internet Hosting) या एक वेब सर्वर (Web Server) का उपयोग कर सकते हैं।

WordPress
इसके बाद आप फ्री में वेबसाइट को बना सकते है। आपको जिस प्रकार की भी वेबसाइट चाहिए आपको मिल जाएगी। सबसे पहले आपको होस्टिंग की जरुरत होगी। फिर आप Google Chrome से वर्डप्रेस को Download करना होगा। फिर ओपन करते ही आपने जिस नाम से Domain-Hosting ख़रीदा है। उसको लिखते ही आपके सामने WordPress खुल जाएगा। फिर वहा आपको Appearance पर क्लिक करके Theme पर क्लिक करना है। फिर आपको जिस प्रकार का Website चाहिए उसे सर्च करना है। फिर आप वेबसाइट को डाउनलोड करके Activate करना है। फिर Customize पर क्लिक करते ही आप वेबसाइट को ड्रैग-ड्रॉप करके वेबसाइट को रूप दे सकते हैं। अगर आप एक न्यूज़ ब्लॉग के लिए वेबसाइट बना रहे है तो आप न्यूज़ सर्च करो। अगर आप ट्रेवल की वेबसाइट बनाना चाहते है तो ट्रेवल सर्च करो। WordPress से वेबसाइट
Plugins
अब हम जानेंगे कि Plugins क्या होते है और कैसे डाउनलोड करे। इसके लिए Plugins के ऑप्शन पर क्लिक करते ही Add Plugins पर क्लिक करते ही सर्च का ऑप्शन आ जाएगा। फिर आप Plugins डाउनलोड कर सकते है। Plugins का इस्तेमाल अपने साइट को आसानी से उपयोग करने के लिए है। WordPress पर बहुत से प्लगिंग और कुछ वेबसाइट Paid वाले है जिसके लिए आपको पैसे देने होते है। तो आप फ्री वाले ही उपयोग करें। जब तक आपको इनकम आना शुरू न हो जाए। इसके बाद आप paid वाले उपयोग कर सकते हैं। WordPress से वेबसाइट
WordPress से वेबसाइट

अगर आप WordPress अच्छे से सीख लेते है तो आप उससे पैसे भी कमा सकते है। कैसे वो भी हम आपको बताएँगे? उसके लिए आप वर्डप्रेस को अच्छे से सीख ले फिर वेबसाइट बनाने का ऑर्डर लेना शुरू कर दें। फिर आप इससे अच्छे-खासे पैसे भी कमा सकते है। अब जानेंगे की इसके लिए होस्टिंग कहा से खरीदे। तो Google पर होस्टिंग के लिए बहुत सी कम्पनियाँ है जो Hosting provide करती है। आप इसमें से किसी से भी होस्टिंग खरीद सकते है। लेकिन इससे पहले आप जाँच ले कि कंपनी सही है या नहीं। अगर आप एक साल का होस्टिंग खरीदते है तो इसमें आपको एक Domain Name मुफ्त में मिलता हैं। आप एक Hosting में 100 वेबसाइट को इंटरनेट पर Publish कर सकते हैं। आपको इसके लिए बस Domain खरीदना रहेगा।
WordPress आने से WordPress से वेबसाइट बनाना बहुत आसान हो गया है। इंटरनेट पर आधे से अधिक वेबसाइट वर्डप्रेस से ही बनाई गई होती हैं। क्युकी इसका इस्तेमाल करके आप बिना कोडिंग के ही वेबसाइट मात्र 1 घंटे में बना सकते है। अगर आप WordPress को सीखना चाहते है या इसमें आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है। तो आप हमें ईमेल कर सकते है या कमेंट कर सकते है। हमारी टीम आपको 24 घंटे के अंदर जवाब देने की पूरी कोशिश करेगी। WordPress से वेबसाइट से जुड़ी किसी भी खबर को पढ़ने के लिए साइट पर विजिट करे।
देश-दुनिया के बाकी के खबरों को पढ़ने के लिए साइट के लिंक पर क्लिक क्लिक करें। पूरा न्यूज़ ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
Thanks for this information 🙂