WPL 2025 इस तारीख से शुरू होगा। WPL 2025 का Auction हो गया। इस बार की सबसे महँगे खिलाड़ी के बारे में जानेंगे। और साथ ही यह भी जानेंगे WPL 2025 की शुरुआत कब से होगी।
WPL 2025 इस तारीख से शुरू होगा।
WPL 2025, अब तक 2 सीजन हो गया है। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में पहला सीजन जीता था। और WPL का दूसरा सीजन स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने जीता था।
WPL 2025
Delhi Capitals (दिल्ली कैपिटल्स) दोनों ही सीजन में फाइनल में पहुँची लेकिन पहले सीजन में उन्हें Mumbai ने हरा दिया। तो दूसरे सीजन में बेंगलुरु ने हरा दिया। Meg Lanning के कप्तानी में ही दिल्ली फाइनल में पहुंची। Meg Lanning ऑस्ट्रेलिया टीम की पूर्व कप्तान है।
अब बात करते है WPL के इस सीजन की तो पिछली बार की तरह ही इस सीजन भी 5 ही टीमें सीजन में मैचेस खेलेंगे। यह चर्चा हो रही थी कि इस बार Chennai की टीम भी हमें खेलते हुए दिख सकती हैं। लेकिन ये खबर गलत निकली। बात करते सभी टीमों के बारे में इस बार के सीजन के लिए ऑक्शन 15 दिसंबर को हुआ। जिसमें 5 विदेशी खिलाड़ियों के साथ कुल 19 खिलाड़ियों की नीलामी हुई। सभी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज़ किया था। इस ऑक्शन में सबसे महँगे बिकी भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी Simran Shaikh जिन्हे Gujrat Giants ने 1.90 करोड़ में ख़रीदा। और दूसरी महँगी रही Deandra Dottin जिन्हे Gujrat Giants ने ही ख़रीदा। तीसरी महँगी रही G Kamalini जिन्हे Mumbai Indians ने 1.60 करोड़ में ख़रीदा। और Prema Rawat को Bengaluru ने 1.20 करोड़ में ख़रीदा।
Mumbai Indians
बात करते है सभी टीमों के कप्तान और खिलाड़ियों की। सबसे पहले Mumbai Indians की कप्तानी करेंगी हरमनप्रीत कौर जो भारतीय टीम की भी कप्तान है। इनके टीम में Akshita Maheshwari, Amandeep Kaur, Amanjot Kaur, Jintinami kalita, Sajeevan Sajana, Keerthana Balakrishnan, Sanskriti Gupta, Chloe Tryon, Pooja Vastrakar, Hayley Matthews, Saika Ishaque, Amelia Kerr, Shabnim Ismail, Natalie Sciver-Brunt, Yastika Bhatiya, Nadine de Klerk, जैसी खिलाड़ी Mumbai के टीम में हैं।
Royal Challengers Bengaluru
बेंगलुरु की बात करें तो स्मृति मंधना कप्तानी करेंगी और Asha Sobhana Joy, Joshitha VJ, Richa Ghosh, Danni Wyatt, Kanika Ahuja, Sabbineni Meghana, Ekta Bisht, Kate Cross, Shreyanka Patil, Ellyse Perry, Prema Rawat, Georgia Wareham, Raghvi Bist, Sophie Divine, Jagravi Pawar, Renuka Singh, Sophie Molineux जैसी खिलाड़ी इनके टीम में है।
UP Worriorz
UP Warriorz की बात करे तो Alyssa Healy कप्तानी करेंगी, Alana King, Gouher Sultana, Grace Harris, Shweta Sehrawat, Anjali Sarvani, Kiran Navgire, Sophie Ecclestone, Arushi Goel, Kranti Goud, Tahlia McGrath, Chamari Athapaththu, Poonam Khemnar, Uma Chetri, Deepti Sharma, Rajeshwari Gayakwad, Vrinda Dinesh जैसी खिलाड़ी टीम में है।
Gujrat Giants
Gujrat Giants की बात करें तो Beth Mooney हमें कप्तानी करते हुए दिखेंगी, Harleen Deol, Prakashika Naik, Kashvee Gautam, Priya Mishra, Bharti Fulmali, Laura Wolvaardt, Sayali Satghare, Danielle Gibson, Mannat Kashyap, Dayalan Hemalatha, Simran Shaikh, Phoebe Litchfield, Tanuja Kanwer, Ashleigh Gardner, Shabnam Shakil, Deandra Dottin, Meghna Singh जैसी खिलाड़ी इस टीम में है।
Delhi Capitals
अब बात करते है दोनों सीजन की रनर अप टीम Delhi Capitals की। Meg Lanning हमें कप्तानी करते हुए दिखेंगी। Alice Capsey, Sarah Bryce, Annabel Sutherland, Minnu Mani. Safali Varma, Arundhati Reddy, N Charani, Shikha Pandey, Jemimah Rodrigues, Nandini Kashyap, Sneha Deepthi, Jess Jonassen, Niki Prasad, Taniyaa Bhatia, Marizanne Kapp, Radha Yadav, Titas Sadhu जैसी खिलाड़ी टीम में हैं। WPL 2025 की डेट भी आ गई हैं। इस बार का पहला मैच 21 फरवरी को खेला जायेगा और फाइनल मुकाबला 16 मार्च को रहेगा। WPL से जुड़ी कोई भी अपडेट आपको सबसे पहले इस साइट पर मिल जाएगा।
अगर आप आईपीएल 2025 से जुड़ी कोई भी खबर को पढ़ना चाहते है। तो साइट के लिंक पर क्लिक करे। पूरा न्यूज़ ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! WPL